उत्तराखण्ड

‘अहोई अष्टमी व्रत’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे

भावना पांडे ने 'अहोई अष्टमी व्रत' का वर्णन करते हुए कहा कि अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन किया जाता है। पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी भावना पांडे ने ‘अहोई अष्टमी व्रत’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाज सेवी भावना पांडे ने कहा- संतान की लम्बी आयु के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाले व्रत पर्व ‘अहोई अष्टमी व्रत’ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- संतान की खुशहाली, दीर्घायु एवं बेहतर जीवन के लिए माताओं द्वारा रखे जाने वाले पावन व्रत पर्व ‘अहोई अष्टमी’ की आप सभी को अनंत मंगलकामनाएं। मां व संतति के बीच उत्कृष्ट वात्सल्य, दायित्व एवं सुरक्षा का अहसास कराते पर्व और त्योहार भारतीय संस्कृति की अनूठी धरोहर हैं।

भावना पांडे ने ‘अहोई अष्टमी व्रत’ का वर्णन करते हुए कहा कि अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन किया जाता है। पुत्रवती महिलाओं के लिए यह व्रत अत्यन्त महत्वपूर्ण है। माताएँ अहोई अष्टमी के व्रत में दिन भर उपवास रखती हैं और सायंकाल तारे दिखाई देने के समय होई का पूजन किया जाता है। इस अवसर पर तारों को करवा से अर्घ्य भी दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button