उत्तराखण्ड

समस्त देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई सामाजिक समरसता, सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिकता है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर  शुभकामनाएं दी हैं।

समाजसेवी भावना पांडे ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा, महान संत, आदिकवि एवं महाकाव्य ‘रामायण’ के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

भावना पांडे ने कहा, महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसी कालजयी रचना कर समाज को सत्य, कर्त्तव्यनिष्ठा एवं सन्मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया। आदि कवि के रूप में उन्होंने रामायण के माध्यम से आदर्श समाज का चित्रण भी प्रस्तुत किया है।

भावना पांडे ने कहा, महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई सामाजिक समरसता, सद्भाव तथा मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिकता है। हम सभी को महर्षि वाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेना होगा। यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान एवं श्रद्धा का भाव होगा।

Related Articles

Back to top button