PoliticsUttarakhand

लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे पर हुआ जानलेवा हमला, कार पर फेंके गये पत्थर

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता देख उनके विरोधी बुरी तरह से भयभीत हैं। यही वजह है कि वे भावना पांडे के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए हर पैंतरा आज़मा रहे हैं। विरोधियों द्वारा भावना पांडे के विरूद्ध साजिशों के जाल बुनकर कभी उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर नारेबाजी करवायी जाती है तो कभी उनके विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करवाया जाता है। यही नहीं क्षेत्र में लगे सांसद प्रत्याशी भावना पांडे के पोस्टर्स व बैनर्स को भी जबरन फटवा दिया जाता है किन्तु अब तो हद ही हो गई, विरोधियों द्वारा भावना पांडे पर जानलेवा हमला करवाते हुए उनकी कार पर पत्थर फिकवाये गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार सीट से लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे बीते रोज अपने निजी कार्य से देहरादून के राजपुर के निकट कैनाल रोड पर गई हुई थीं इस दौरान वे अपनी परिचित महिला से बातचीत कर रही थीं, तभी एक कार में सवार होकर आये बदमाश किस्म के युवकों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया। अचानक हुए इस हमले में भावना पांडे तो बच गईं किन्तु उनकी कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने हमलावरों को पहचान लिया है।

इस घटना की शिकायत उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से की जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस कप्तान ने संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच के निर्देश दिये। वहीं देहरादून पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही हमलावर पकड़े जाएंगे।

इस पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में उनके बढ़ते जनाधार को देखकर विरोधी बुरी तरह से बौखला गये हैं और उनके खिलाफ रोज नये षड़यंत्र रच रहे हैं, उनकी कार पर हुआ पथराव भी इसी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने इस हमले के लिए खानपुर के विधायक उमेश कुमार को जिम्मेदार ठहराते विधायक पर गंभीर आरोप लगाये। भावना पांडे ने कहा कि उमेश कुमार के इशारे पर उसके गुर्गे उन पर हमला कर रहे हैं। इससे पूर्व भी क्षेत्र के एक रेस्तरां में उन पर हमला करने का प्रयास किया गया था। वहीं उमेश कुमार के कहने पर ही उनके विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके विरूद्ध हो रही साजिशों का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करवाई जाए एवं खानपुर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। भावना पांडे ने विरोधियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि विरोधी चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें उनके इरादों को नहीं बदल पायेंगे, जनता सब देख रही है और यही जागरूक जनता लोकसभा चुनाव में विरोधियों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button