अपराध

होटल के बाहर लडकियों के बीच मारपीट का विडियो वायरल

देहरादून : रुड़की टॉकीज के पास एक होटल से रात्रि को उस समय बवाल मच गया जब आठ दस लड़कियों के बीच होटल से निकलते ही बीच सड़क पर उन के बीच कहासुनी होने लगी| विवाद इतना बड़ा कि सड़क पर पहुंचते ही उन के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो शोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात आठ दस लड़कियां एक होटल से निकली थीं। जहां लड़कियों में कहासुनी हो गई और सड़क पर पहुंचते ही मारपीट शुरू हो गई। किसी ने इसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वायरल वीडियो में एक लड़की ने दूसरी लड़की को पकडा है|और तीसरी लड़की डंडे बरसा रही है। लड़की सड़क पर गिर जाती है। मौके पर भीड़ जमा है। लड़कियां वहां से एक दूसरे को धमकी देती हुई निकल जाती है। वहीं सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान का कहना है कि यदि इस मामले पर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button