अपराध

ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

देहरादून: शुक्रवार रात को दून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्वैलर्स की दुकान में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की थी जिसका थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद कर लिया गया है। 18 फरवरी को करीब सवा आठ बजे दो हथियारबंद बदमाशों ने वेलकम ज्वैलर्स की दुकान के मालिक मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कैंपरोड दून कांटा के पास मूल निवासी सहारनपुर के सिर पर तमंचे से वार कर घायल कर दिया और मुस्तकीम के बेटे की कनपट्टी पर तमंचा तान कर दुकान से नौ किलो चांदी के जेवरात, पैंसठ ग्राम सोना व करीब पैंसठ हजार की नगदी लूटकर ले गये थे। जिसके बाद लगातार मुस्तैद करने के पश्चात पुलिस ने इस मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों से लूट का सामान बरामद कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी बिजनौर के रहने वाले हैं। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button