उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने नशा माफियाओं के विरूद्ध उठाई आवाज
भावना पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर हमारी सरकार और पुलिस महकमा क्या कर रहा है? नशा माफियाओं की बढ़ती तादाद कईं सवालों को जन्म दे रही है। आज युवाओं की इस हालत के लिए कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार व पुलिस महकमा जिम्मेदार है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश के युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति एवं देवभूमि में तेजी से पैर पसारते जा रहे नशा माफियाओं के विरूद्ध आवाज उठाई है।
राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा, प्रदेश के युवाओं के भीतर बढ़ती नशे की प्रवृत्ति बेहद चिंता का विषय है। नशे के सौदागर हमारे भोलेभाले युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर धड़ल्ले से उनकी रगों में नशे का जहर घोल रहे हैं किन्तु इन नशा माफियाओं पर नकेल कसने और इनकी जड़े उखाड़ फेंकने में राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, नशा माफिया अपने गंदे इरादों व घिनौनी करतूतों से देवभूमि को कलंकित और यहां के माहौल को अपवित्र करने पर तुले हैं। आज खुलेआम, आसानी से युवाओं तक नशा पहुंचाया जा रहा है। नशा तस्करों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके हैं कि ये सरकार और पुलिस की नाक के नीचे बेखौफ होकर अपने काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं मगर इन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।
समाजसेवी भावना पांडे ने युवाओं की पीड़ा बयां करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की वजह से हमारे युवा अवसादग्रस्त होकर नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं और इसकी लत के शिकार बन रहे हैं। वहीं नशे के सौदागर युवाओं की विवशता का फायदा उठाकर इन्हें अपने जाल में फंसा रहे है।
भावना पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर हमारी सरकार और पुलिस महकमा क्या कर रहा है? नशा माफियाओं की बढ़ती तादाद कईं सवालों को जन्म दे रही है। आज युवाओं की इस हालत के लिए कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार व पुलिस महकमा जिम्मेदार है। यदि समय रहते इन नशा माफियाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो ये प्रदेश के भविष्य हमारे युवाओं को पूरी तरह से खोखला और बर्बाद कर देंगे।



