उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्राकृतिक आपदाओं से हुए भारी नुकसान पर व्यक्त किया गहरा दुःख

भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा, आपदा पीड़ित ग्रामीणों को हरसंभव मदद प्रदान की जाए, पुनर्वास और राहत कार्यों में तेजी लायी जाए। साथ ही जलभराव से प्रभावित इलाकों में जलनिकासी के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाएं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने अतिवृष्टि के कारण प्रदेश के कईं इलाकोंं में आयी प्राकृतिक आपदाओं एवं उससे हुए भारी नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में हुई क्षति के साथ ही हरिद्वार जनपद में जलभराव से खराब हुई फसलों को लेकर अफसोस व्यक्त किया।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में भारी बरसात के कारण आयी आपदा से काफी बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस आपदा में जहां कईं सड़कें व पुल क्षतिग्रस्त हो गये, तो वहीं आबादी क्षेत्र व खेतों में भारी जलभराव हो गया। जलभराव के कारण अधिकांश क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, खेतों में जलभराव होने से फसलों को होने वाले नुकसान की आशंका जताते हुए ग्रामीण सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा, आपदा में फसलों को हुई क्षति और भू कटाव का आकलन कराकर पीड़ितों को जल्द उचित मुआवजा दिया जाए।

भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा, आपदा पीड़ित ग्रामीणों को हरसंभव मदद प्रदान की जाए, पुनर्वास और राहत कार्यों में तेजी लायी जाए। साथ ही जलभराव से प्रभावित इलाकों में जलनिकासी के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाएं। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, इस समय पूरा प्रदेश आपदा से जूझ रहा है। सरकार आपदा प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर कार्य करे और राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाकर आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराये।

Related Articles

Back to top button