उत्तराखण्ड

70 विधानसभा सीटों के, 632 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला, किसके सिर सजेगा सेहरा, जुड़े रहें

उत्तराखंड : आज होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाग्य का फैसला” किस के सिर बंदेगा सेहरा” कौन होगा प्रदेश का मुखिया “प्रशासनिक अमला पहुंचा रहा है मतगणना स्थल पर।

आज होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला।

चमोली सहित प्रदेश कि सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे आज कुछ देर बाद आने शुरू हो जाएंगे, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दाव पर।

वोटिंग को लेकर प्रशासन ने की सभी औपचारिकता पूरी” मतगणना स्थल पर वोटिंग गिनती को लेकर धीरे धीरे पहुंच रहे है अधिकारी” सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम”भाजपा और काग्रेंस के साथ साथ निर्दलीय नेता भी पहुंच रहे हैं धीरे धीरे मतगणना स्थल पर।

सुबह 8 बजे से होगी शुरू मतगणना “विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज आ रहे नतीजे “632 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला”हर बूथ कि मिलेगी पल पल कि अपडेट बने रहे हमारे साथ।

Related Articles

Back to top button