उत्तराखण्ड

टमाटर की कीमत हुई महंगी, आलू के भी दाम बढ़ने से बिगड़ा रसोई का बजट

शादियों का सीजन शुरू होते ही टमाटर महंगा हो गया। आलू के भी दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया।

देहरादून। शादियों का सीजन शुरू होते ही टमाटर के दाम में भी तेजी आई है। दो दिन में ही टमाटर 20 रुपये तक महंगा हुआ है। इसके साथ ही आलू के दाम में भी पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। राजधानी दून में सहालग शुरू होते ही सब्जियों की मांग बढ़ी है।

इसके चलते दो दिन पहले 30 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया है। वहीं, आलू भी 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। व्यापारी तसलीम अहमद ने बताया कि शादी में मांग बढ़ने से टमाटर के दाम बढ़े हैं।

इसके अलावा आलू की फसल देरी से आने से इसके दामों में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, भिंडी 60 रुपये, करेला 60 रुपये, मटर 120 रुपये किलो बिक रही है। इससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ गया है।

Related Articles

Back to top button