राजनीति

एनसीपी नेता माजिद मेमन ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर की तारीफ 

देहरादून: हाल ही में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को दाऊद से जुड़ी बेनामी संपत्तियों के मामले में अरेस्ट किया गया था। जिसके बाद से एनसीपी लगातार भाजपा पर हमला कर रही है। इसी बीच एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। माजिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, यदि पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों का जनादेश हासिल किया है और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माने गए हैं तो जरूर उनमें कुछ क्वॉलिटी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने जरूर कुछ अच्छे काम किए होंगे, जिसके चलते उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है, जबकि विपक्षी नेता ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि उनके इस ट्विट के बाद से उनके पार्टी बदलने की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने विपक्षी नेता होने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करने को लेकर उनकी तारीफ की हैं।

Related Articles

Back to top button