अपराध

सरफिरे व्यक्ति ने बेवजह डॉगी को पत्थर मार कर उतारा मौत के घाट

देहरादून: देहरादून के चमनपुरी इलाके में एक सरफिरे व्यक्ति ने सड़क पर सो रहे डॉगी को सिर पर पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपित ने डॉगी के सिर पर पत्थर क्यों मारा इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया तो उसने बताया कि वह पहले भी कई डॉगी मार चुका है। जिसके बाद लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया ।

चमनपुरी निवासी अंकित मीणा ने बताया कि बीते 18 सितंबर को चमनपुरी स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर एक डॉगी सो रहा था। इसी दौरान कारगी चौक निवासी राकेश पहुंचा और एक बड़ा सा पत्थर उठाते हुए डागी के सिर पर दे मारा। डॉगी की वहीं पर मृत्यु हो गई।

डॉगी की रोने की आवाज सुनकर लोग एकत्र हो गए और आरोपित को पकड़ लिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपित राकेश के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Related Articles

Back to top button