राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर बोला बड़ा हमला, कह दी ये बड़ी बात
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, रजत जंयती मनाने की आड़ में भाजपा सिर्फ अपनी सरकार के कार्यों का प्रचार कर अपनी पीठ थपथपा रही है। दरअसल ये बीजेपी का बड़ा सियासी पैंतरा है, रजत जयंती की आड़ में अपना प्रचार कर भाजपा ‘मिशन 2027’ की शुरूआत कर रही है। सिर्फ राजनीति के जानकार ही नहीं, प्रदेश की जागरूक जनता भी अब बीजेपी के इस खेल को समझ चुकी है।

देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्माण की रजत जयंती मनाने के बहाने भाजपा अपनी सरकार का प्रचार करने में जुटी हुई है। ये कहना है उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे का। उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा की धामी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा सरकार प्रदेशभर में रजत जयंती मना रही है। इसको लेकर राज्य में कईं कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं इन कार्यक्रमों के आयोजन पर सरकार द्वारा खूब धन खर्च किया जा रहा है। बड़े ही अफसोस की बात है कि इन कार्यक्रमों में सिर्फ धामी सरकार की उपलब्धियों का ही गुणगान किया जा रहा है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए हमारे आन्दोलनकारी भाई-बहनों ने अनेक कुर्बानियां दी। अमर शहीदों के महान बलिदानों के बाद हमें ये राज्य प्राप्त हुआ है किन्तु बड़ा दुख हो रहा है ये देखकर की रजत जयंती के बड़े-बड़े कार्यक्रमों के मंचों पर राज्य के अमर शहीदों और आन्दोलनकारियों का स्मरण ना करके धामी सरकार की वाहवाही की जा रही है। यही नहीं मुंबई से हास्य कलाकारों को बुलाकर मंच पर ‘धामी-धामी’ करवाया जा रहा है। आखिर इस उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है?
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, रजत जंयती मनाने की आड़ में भाजपा सिर्फ अपनी सरकार के कार्यों का प्रचार कर अपनी पीठ थपथपा रही है। दरअसल ये बीजेपी का बड़ा सियासी पैंतरा है, रजत जयंती की आड़ में अपना प्रचार कर भाजपा ‘मिशन 2027’ की शुरूआत कर रही है। सिर्फ राजनीति के जानकार ही नहीं, प्रदेश की जागरूक जनता भी अब बीजेपी के इस खेल को समझ चुकी है। प्रदेश में आई आपदाओं को अभी कुछ ही दिन व्यतीत हुए हैं, पूरा प्रदेश अभी तक आपदा के जख्मों से उभर नहीं पाया है वहीं धामी सरकार फिल्मी कलाकारों और बड़े-बड़े वीवीआईपी लोगों को बुलाकर भव्य आयोजन करवा रही है और करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है। आपदा के दृष्टिगत सादगी से भी राज्य स्थापना दिवस मनाया जा सकता था और इन रूपयों का उपयोग आपदा पीड़ितों की सहायता करने व आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुर्ननिर्माण के कार्यों में किया जा सकता था किन्तु भाजपा को आपदा प्रभावितों से ज्यादा अपनी सरकार की चिंता है। यही वजह है कि धामी सरकार के कार्यों का भव्य प्रचार करना ही भाजपा ने उचित समझा।




