राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर फिर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में आज बीजेपी की हालत भी कांग्रेस जैसी ही हो गई है। कांग्रेस की ही तरह भाजपा भी अब अलग-अलग गुटों में बंट चुकी हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी भावना पांडे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कईं गंभीर आरोप लगाए हैं।
भावना पांडे ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि धामी सरकार के राज में उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रदेश में माफिराज हावी है। भूमाफिया, खनन माफिया और शराब माफिराज जैसी बुरी ताकतें देवभूमि को खोखला करने पर तुली हैं। वहीं प्रदेश सरकार इन पर रोक लगाने के बजाय अपनी उपलब्धियां गिनवाने में व्यस्त है।
भावना पांडे ने कहा, मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के कार्यों के प्रचार के नाम पर प्रदेश का करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया। वहीं राज्य के आपदा पीड़ित आज भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहे हैं। वाकई ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
भावना पांडे ने कहा, आज प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार होकर सरकारी नौकरी की तलाश में सड़कों पर ठोकरें खाने और आंदोलन करने को विवश है और बीजेपी के राज में खुलेआम नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में धांधली कर प्रश्न पत्र लीक किये जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में परेड ग्राउंड में हुए बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के दौरान धामी सरकार व कुछ छुटभैये नेताओं ने प्रदेश के मासूम बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया है।
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में आज बीजेपी की हालत भी कांग्रेस जैसी ही हो गई है। कांग्रेस की ही तरह भाजपा भी अब अलग-अलग गुटों में बंट चुकी हैं। भाजपा में सारे बड़े नेता मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रदेश में कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कुछ वोट काटने वाले नेताओं के गुट को तैयार किया जा रहा है। वहीं सत्ता और विपक्ष की लड़ाई में भोलीभाली जनता पिस रही है। जनता अब बीजेपी के चरित्र को अच्छी तरह से समझ चुकी है, ये जागरूक जनता ही बीजेपी के कर्मों का हिसाब करेगी।


