समाजसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व विज्ञान दिवस’ के अवसर पर दी शुभकामनाएँ
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- विज्ञान केवल खोज का माध्यम नहीं, बल्कि मानवता के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उठाया गया सबसे सशक्त कदम है। इसी विज्ञान ने असंभव को संभव किया और मानवता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व विज्ञान दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को एवं विज्ञान क्षेत्र में कार्यरत सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों को एवं विज्ञान क्षेत्र में कार्यरत सभी वैज्ञानिकों को ‘विश्व विज्ञान दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विज्ञान ही वह शक्ति है जो अंधविश्वास के अंधकार को दूर कर विकास की नई रोशनी फैलाती है। “विज्ञान और तकनीक के बिना हम अपने भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते।”

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- विज्ञान केवल खोज का माध्यम नहीं, बल्कि मानवता के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में उठाया गया सबसे सशक्त कदम है। इसी विज्ञान ने असंभव को संभव किया और मानवता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। आइए, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।



