देश विदेश

बॉक्स ऑफिस पर चला स्काई फोर्स का जादू, अक्षय कुमार की 2025 में हुई दमदार वापसी

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पिछले कुछ साल बॉक्स ऑफिस पर भले ही सुस्त रहे हैं लेकिन लगता है अब उनका वक्त आ चुका है। साल 2025 के पहले ही महीने में रिलीज हुई उनकी फिल्म स्काई फोर्स दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। 4 दिनों में 92 करोड़ तक का वर्ल्डवाइड बिजनेस करने वाली मूवी ने मंगलवार एक नई ऊंचाई को छुआ है।

 घायल शेर की सांसे, उसकी दहाड़ से भी ज्यादा भयानक होती हैं… ये डायलॉग बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर बिल्कुल फिट बैठता है। पिछले कुछ साल अक्षय कुमार के फेवर में नहीं थे। वह बड़े मियां छोटे मियां से लेकर मिशन रानीगंज, सरफिरा और राम सेतू जैसी अलग-अलग जॉर्नर की फिल्में लेकर आए, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं।
हालांकि, अब खिलाड़ी कुमार का वक्त आ चुका है। उनकी गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले 24 जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मोटी कमाई कर रही है। इंडियन ऑडियंस पर तो फिल्म का खुमार चढ़ा ही हुआ है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया की मूवी को बेहद प्यार मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button