उत्तराखण्ड

हाथरस हादसे में गई खटीमा की द्रोपदी की भी जान

खटीमा: हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ में मोहम्मदपुर भुड़िया थारुपट्टी निवासी एक महिला की भी मौत हुई है। स्वजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। हाथरस में हुए हादसे में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर भुड़िया निवासी द्रोपदी पत्नी करम सिंह अपने परिवार एवं गांव के लोगों के साथ बस से हाथरस में हुए सत्संग में शामिल होने गई थी, जहां भगदड़ होने से उसकी मौत हो गई।

मंगलवार रात परिजन और गांव के लोग बिना पोस्टमार्टम कराए द्रोपदी का शव लेकर घर पहुंचे। बुधवार को स्वजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतका के ससुर राम सिंह राणा गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के पटवारी राजेश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है, जो उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।

Related Articles

Back to top button