उत्तराखण्ड

नन्ही परी पढेगी उड़ेगी की एक नई पहल की इंदिरा आई वी एफ हॉस्पिटल ने …………..

Miनन्ही परी पढेगी उड़ेगी की एक नई पेहल की इंदिरा आई वी एफ हॉस्पिटल ने …………..

डॉ रीमा सरकार
(मुख्य चिकित्सक एवं सेण्टर हेड – इंदिरा आई वी एफ बल्लूपुर देहरादून) ने बालिकाओं व महिलाओं को सम्बोधित किया और आशा कार्यकर्ता को भी सम्मानित करते हुए आईवीएफ की डॉक्टर रीमा सरकार ने कहा कि हम घर घर जाकर लोगों को आईवीएफ के बारे में जानकारी देंगे।

डॉ रीमा सरकार ने एक आयोजन में वार्ता करते हुए बालिकाओं को शिक्षा के बारे मैं जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश की बालिकाएं शिक्षित होंगी तो हमारा देश उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा।
और उससे बालिकाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
डॉ सरकार ने महिला सशक्तिकरण अथवा हॉस्पिटल के माध्यम से उत्तराखंड की महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर प्रदान करने करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन वार्ड नो ३३ के पार्षद श्री संजय सिंघल जी ने कि क्षेत्र के कई सम्मानित महिलाएं बुजुर्ग व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुऐ ।

देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button