उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड के सात जिलो मे जारी किया यलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड के सात जिलों में तेज गर्जना के साथ-साथ भरी बारिश की सम्भावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हैं| साथ ही मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे के भीतर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना भी जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में यातायात के लिए खोल दिए गए है।

Related Articles

Back to top button