नेशनल

रूस-यूक्रेन की जंग को देखते हूऐ पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक।

देहरादून =रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। इसी बीच रूस ने दावा किया है कि उसके हमले में यूक्रेन के करीब 70 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिये गए हैं और करीब 50 सेना के जवान मारे गए हैं। वहीं, यूक्रेन ने रूस के दो सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है।

दोनों देशों के बीच जारी युद्ध की वजह से यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button