उत्तराखण्ड

लकड़ी के मकान पर अचानक लगी आग, बुजुर्ग दंपती की मौत

देहरादून: पौड़ी जिले में एक लकड़ी और पठार के बने मकान में अचान आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। सोमवार देर राटी को पौड़ी जिले के ग्राम थापली इलाके में एक लकड़ी व पठार के बने घर में आग लग लगई| आग की लपटे देख स्थानीय लोगो ने पुलिस व फायर सर्विस को सूचित किया| मौके में पहुची पुलिस व फायर सर्विस की टीम ने आग पे तो काबू पा लिया था लेकिन वह बुजुर्ग दंपती को बचा न पाई| पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया जिसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम एवं पंचायत नामा के लिए पौड़ी के जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग आदमी का नाम बंदूर लाल और पत्नी का नाम गोदावरी देवी हैं| दंपती घर में अकेले ही रहते थे। फ़िलहाल आग लगने की असली वजह का पता नही चल पाया हैं|

Related Articles

Back to top button