पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में करवाया क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि बीते काफी समय से क्षेत्र की जनता सड़क की मरम्मत कराये जाने की माँग कर रही थी। वहीं वार्ड की जनता को राहत देते हुए पूरी सड़क पर तारकोल व बजरी की नई परत बिछवाई गई है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। क्षेत्र वासियों को राहत पहुंचाते हुए वे लगातार जनहित से जुड़े कार्य करवा रही हैं।
अपने इसी प्रयास के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में सड़क निर्माण का कार्य करवाया। बता दें कि वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी वार्ड की ये सड़क बीते काफी समय से कई जगहों से क्षतिग्रस्त थी। जगह-जगह इस सड़क पर गड्ढे बन गये थे, जिससे स्थानीय निवासियों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जनता की इस तकलीफ को दूर करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने यहाँ तारकोल की मजबूत सड़क का निर्माण करवाया।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि बीते काफी समय से क्षेत्र की जनता सड़क की मरम्मत कराये जाने की माँग कर रही थी। वहीं वार्ड की जनता को राहत देते हुए पूरी सड़क पर तारकोल व बजरी की नई परत बिछवाई गई है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य को पूर्ण करवाने व क्षेत्र के विकास कार्यों में उन्हें राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास जी, नगर निगम मेयर सौरभ थपलियाल जी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान पार्षद वंशिका सोनकर के साथ उनके पिता एवं क्षेत्र के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई और स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे।




