नेशनल

रेलवे ने सभी मंडलों में गति शक्ति यूनिट को गठन करने का किया फैसला

देहरादून: रेलवे में सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए लोगों के लिए रेलवे ने सभी मंडलों में गति शक्ति यूनिट के गठन का फैसला किया है। इस यूनिट के तहत ही रिटायर सुपरवाइजरों को भर्ती किया जाएगा। इन सभी को तय होने वाले मानदेय पर भुगतान किया जाएगा।

रेलवे अफसरों ने गति शक्ति यूनिट गठन करने के पीछे मंशा लंबित कार्यों को गति देना बताया हैं| उन्होंने बताया कि रेलवे का मानना है कि रिटायर कर्मचारियों को तय होने वाले मानक के तहत भुगतान किया जाएगा। इससे रेलवे पर कोई विशेष अधिभार भी नहीं पड़ेगा। हेड ऑफिस दफ्तर के महाप्रबंधक (पी) अजय कुमार पाठक ने इस आशय के आदेश सभी मंडल रेल प्रबंधकों को जारी कर जल्द ही गति शक्ति यूनिट का गठन करके भर्ती शुरू करने के

Related Articles

Back to top button