उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर जनसेवी भावना पांडे ने व्यक्त किया गहरा दुःख
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, चमोली के मोपाटा गांव में अतिवृष्टि से हुए भारी भूस्खलन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हृदय विदारक है।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जनपद चमोली के देवाल के मोपाटा गांव में अतिवृष्टि से आयी भीषण आपदा पर अफसोस जताया है। उन्होंने इस त्रासदी से प्रभावित हुए लोगों व मृतकों के प्रति गहरा दु:ख व संवेदना व्यक्त की।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, जनपद चमोली के देवाल के मोपाटा गांव में अतिवृष्टि से आयी भीषण आपदा की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। मोपाटा गांव में अतिवृष्टि से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। चमोली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों व मृतकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। साथ ही पीड़ित लोगों की कुशलता की कामना करती हूं।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, चमोली के मोपाटा गांव में अतिवृष्टि से हुए भारी भूस्खलन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हृदय विदारक है। भगवान बदरी विशाल जी से इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए एवं आपदा पीड़ितों के प्रति कोई लापरवाही ना बरती जाए।
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में थराली आपदा के ठीक एक हफ्ते बाद बृहस्पतिवार रात को देवाल के मोपाटा गांव में हुई भारी बारिश कहर बनकर बरसी। इस दौरान हुए भूस्खलन में एक दो मंजिला मकान पूरी तरह से ढह गया जिसके मलबे में दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं पास ही स्थित एक अन्य मकान और गोशाला को भी नुकसान पहुंचा जिसमें रह रहे पति-पत्नी घायल हो गए। ये भूस्खलन लगभग 150 मीटर ऊपर से हुआ था और अपने साथ 10-12 विशाल पेड़ भी बहा लाया जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ।




