हादसा

सेल्फी लेते समय डूबा युवक, एसडीआरएफ के हाथ नही लगा कोई सुराग

देहरादून: सौंग नदी में सेल्फी लेते समय एक युवक नदी में डूब गयाI एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई सुराग नही मिलाI जानकारी के अनुसार लालतप्पड़ फैक्ट्री में काम करने वाले चार युवक रविवार शाम करीब चार बजे साहबनगर स्थित सौंग नदी के तट पर घूमने गए। जहां आफताब (19) निवासी ग्राम सांडी तहसील कथना जिला हरदोई उत्तर प्रदेश दोस्तों के साथ में सेल्फी ले रहा था। इस दौरान आफताब का पैर फिसल गया और वह सौंग नदी में डूब गया। आफताब के दोस्तों ने उसको काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया। उन्होंने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप पंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक आफताब का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटना शाम करीब चार बजे की है।

Related Articles

Back to top button