उत्तराखण्ड

डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जनसेवी भावना पांडे ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखण्ड की बेटी भावना पांडे ने कहा- शोषित एवं वंचित वर्ग के लिए संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- डॉ. भीमराव अंबेडकर न सिर्फ संविधान के शिल्पकार थे बल्कि शोषितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे। सामाजिक उत्थान एवं जनसेवा हेतु डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए कार्य चिर काल तक समाज को नई दिशा देते रहेंगे।

इसके साथ ही जनसेवी भावना पांडे ने ‘होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा- आपदाओं व कठिनाइयों में अपने प्राणों की बाजी लगाकर जनहित एवं राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहकर अपना कर्तव्य निभाने वाले सभी जवानों को ‘‘होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button