अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने के धामी सरकार के निर्णय का भावना पांडे ने किया स्वागत
भावना पांडे ने कहा, अंकिता हत्याकाण्ड में बड़ा सवाल आज भी वही है, सत्ता के संरक्षण में छिपे चेहरे कब बेनकाब होंगे? जब तक सच पूरी तरह उजागर नहीं होगा, न्याय की यह लड़ाई थमेगी नहीं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी भावना पांडे ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने के धामी सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने इस प्रकरण की जाँच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराए जाने की सरकार से माँग की है।
भावना पांडे ने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। अब केंद्र सरकार को मामले में फैसला लेना है। अपार जनमत के आगे सरकार को झुकना पड़ा। ये राज्य के जनमत की आंशिक जीत है क्योंकि इस मामल में वीआईपी का खुलासा होना अभी बाकी है।
भावना पांडे ने कहा, अंकिता हत्याकाण्ड में बड़ा सवाल आज भी वही है, सत्ता के संरक्षण में छिपे चेहरे कब बेनकाब होंगे? जब तक सच पूरी तरह उजागर नहीं होगा, न्याय की यह लड़ाई थमेगी नहीं। उन्होंने 11 जनवरी 2026 को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु होने जा रहे बंद को समर्थन देते हुए प्रदेश की जनता से इस बंद को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है।




