उत्तराखण्डराजनीति

अंकिता भंडारी के लिए न्याय मांगने वाली आवाजों को दबाने का प्रयास कर रही सरकार : भावना पांडे

भावना पांडे ने प्रदेश की महिलाओं और पत्रकारों समेत समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सभी एकजुट हों और भाजपा सरकार के अन्याय के विरुद्ध मिलकर आवाज़ उठाएं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए प्रदेशभर में उठ रही आवाज को दबाने और इस गंभीर मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार द्वारा नया हथकंडा आजमाया जा रहा है। न्याय की मांग करने वाले लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।

भावना पांडे ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आखिर इस उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है? भाजपा सरकार ने आज तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं। हालात ये हैं कि पुलिस के अत्याचार को कैमरे में कैद करने वाले पत्रकारों को ही गुनहगार बनाकर जेल में डाला जा रहा है। वाकई ये बेहद शर्मनाक और दुःखद है। उन्होंने कहा कि अन्याय के विरुद्ध इस लड़ाई में वे पत्रकारों के साथ खड़ी हैं और आखिर तक उनका साथ देंगी।

भावना पांडे ने बीजेपी सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा, धामी सरकार के इस अत्याचार को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर सरकार इसी तरह पत्रकारों और आंदोलनकारियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल में डालती रही तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, बीजेपी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस प्रदेश का माहौल खराब करने पर तुली है, आज उत्तराखंड में नेपाल और बांग्लादेश जैसे हालात बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

भावना पांडे ने प्रदेश की महिलाओं और पत्रकारों समेत समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सभी एकजुट हों और भाजपा सरकार के अन्याय के विरुद्ध मिलकर आवाज़ उठाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से कानून हाथ में ना लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के अत्याचार के खिलाफ आज आम जनता समेत सभी राजनीतिक दलों को संगठित होना होगा और एक स्वर में अपना विरोध दर्ज करना होगा। तभी इस सोई सरकार के कानों पर जूं रेंगेंगी।

Related Articles

Back to top button