‘अंकिता भंडारी हत्याकांड’ को लेकर भावना पांडे ने एक बार फिर भाजपा पर बोला हमला
भावना पांडे ने कहा, धामी सरकार के राज में उत्तराखंड की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘अंकिता भंडारी हत्याकांड’ को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, देवभूमि की बेटी अंकिता के लिए इंसाफ की माँग करने वाले लोगों की आवाज को भाजपा सरकार द्वारा दबाया जा रहा है।
भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं। आज हालात ये हैं कि अंकिता भंडारी के लिए न्याय की आवाज़ उठाने वाले लोगों और पत्रकारों पर दबाव बनाया जा रहा है। यही नहीं विरोध करने वालों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर अन्याय किया जा रहा है।
भावना पांडे ने कहा, धामी सरकार के राज में उत्तराखंड की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला। मृतका के पीड़ित परिजन आज भी न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं मगर निष्ठुर सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। अपने आरोपी नेताओं को बचाने के लिए भाजपा सरकार हर तरह के हथकंडे आज़मा रही है।
भावना पांडे ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, खबरदार अगर सरकार ने आम जनता और पत्रकारों का शोषण किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, आज पूरा प्रदेश अंकिता भंडारी के लिए इंसाफ की माँग कर रहा है, आखिर भाजपा किस-किस की आवाज़ को दबाएगी और कितने लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज करवाएगी? उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा, अंकिता हत्याकांड में वीआईपी गेस्ट के नाम का शीघ्र खुलासा किया जाए और इस पूरे मामले की सीबीआई से जाँच करवाई जाए।




