फिर चर्चा में आया अंकिता भंडारी हत्याकांड, उठी सीबीआई जांच की मांग
Ankita Murder Case: तीन साल पहले को वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या का मामला सामने आया था, लेकिन वीआईपी के नाम से पर्दा नहीं उठ सका। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद अब फिर मामले में सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है।

देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भले ही मुख्य आरोपी पुलकित आर्या समेत तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिल गई हो, लेकिन मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है वो वीआईपी जो हत्याकांड की रात रिजॉर्ट में गया था।
मामले को तीन साल हो गए, लेकिन वीआईपी के नाम का राज आज भी बरकरार है। अब इस मामले में वीआईपी को लेकर एक वीडियो वायरल होने के बाद जो नए आरोप लगे हैं, उससे मामला फिर चर्चा में आ गया है। अब फिर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है।
कांग्रेस ने उठाई सीबीआई जांच की मांग
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गाेदियाल ने दिल्ली में कल प्रेसवार्ता की थी। उन्होंने वायरल वीडियो भी प्रेसवार्ता में दिखाया था। जिसमें गट्टू नाम के व्यक्ति का जिक्र किया गया था। कहा गया था कि इसमें भाजपा का नेता भी शामिल है। उन्होंने सरकार पर मामला दबाने का आरोप लगया। उन्होंने पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दस दिनों के भीतर अगर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही वीआईपी के नाम को लेकर लोगों में उबाल बना हुआ है। सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। सभी जगह पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंककर विरोध जताया।




