अपराध

युवक ने साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

रुद्रपुर : थाना गदरपुर क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक ने मौत को गले लगाने से पहले पत्नी से वीडियो काल भी की।
मूल रूप से थाना भगडिया जिला बहराइच निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र मंडल पुत्र निरंजन मंडल निवासी गदरपुर क्षेत्र मसीत में किसी खेत में काम करता था। बुधवार की रात पड़ोसी ने उसके कमरे का दरबाजा खुला देखा तो उसकी नजर नरेन्द्र मंडल पर पड़ी। नरेंद्र को लटका देख शोर मचाया। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। खेत मालिक भी पहुंच गए। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नरेंद्र को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजन व रिश्तेदार मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी 15 दिन से मायके रह रही थी। मृतक की एक साल की बेटी हैं। बताया गया है कि आत्महत्या से पहले मृतक ने पत्नी को वीडियो कॉल भी की थी। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच कर रही। उधर मृतक की पत्नी पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button