उत्तराखण्ड

मौसमः ऊंची पहाडियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में छाए बादल

देहरादून : मंगलवार सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के आसार बने हुए हैं। वहीं, तड़के यमुनोत्री धाम समेत आसपास की चोटियों पर बर्फबारी हुई। जबकि निचलते क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। मसूरी में ठंडी हवाएं चलने से ठंड फिर लौट आई है।
मौसम की बेरुखी के चलते चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। केदारनाथ धाम में भी बीते कई दिनों से लगातार रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में सोमवार को हल्की बर्फबारी होती रही। खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुआ। उधर, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।

Related Articles

Back to top button