अपराध

दुकानदार को रिवाल्वर से धमकाने का वीडियो वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून: कानपुर में नशेबाज युवक का दुकानदार को धमकाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान में जुटी हैं| वीडियो जाजमऊ के जेके कॉलोनी का बताया जा रहा है। विडियो में एक बाइक सवार युवक हाथ में रिवाल्वर लेकर पान मसाला दुकानदार को धमकाते हुए दिख रहा है। इस घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी युवक नशे की हालत में था। उसका इलाके के एक युवक के साथ विवाद हुआ था।इसमें वह दुकानदार से युवक का पता पूछ रहा था। इस बीच मे आक्रोशित होकर उसने रिवाल्वर निकाल कर दुकानदार से गाली गलौज कर धमकाने लगा। जिसकी लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि ये वीडियो वायरल कहा का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। जाजमऊ थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। दुकानदार से भी पूछताछ की गई है। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button