उत्तराखण्ड

परिवहन मंत्री चंदन राम दास द्वारा व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम की लांचिंग एवं कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।।

देहरादून:- परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास ने ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के भवन के निर्माण का शिलान्यास व परिवहन विभाग द्वारा स्थापित व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम की लांचिंग एवं कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।।

इस अवसर मा0मंत्री श्री चंदन राम दास ने कहा कि परिवहन विभाग व परिवहन निगम का मुख्यालय का एक ही स्थान पर होने से प्रदेश वासियों को इसका लाभ होगा, अब एक ही छत के नीचे दोनो कार्यलयों के होने से परिवहन के क्षेत्र में बहुत लाभ होगा।

मा0मंत्री ने कहा कि आज परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में नए ड्राइविंग टेस्टटिंग ट्रैक का निर्माण करवा रही है, जिससे प्रदेश में दुर्घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी।।

मा0 मंत्री जी बताया कि वीएलटी डिवाइस के प्रदेश में चालू हो जाने से प्रदेशवासियों को इस डिवाइस का लाभ होगा।

इस अवसर पर मा0 सांसद टिहरी माला राज लक्ष्मी शाह जी, सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, प्रबंध निदेशक रोहित मीणा, महाप्रबंधक परिवहन निगम दीपक जैन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button