राजनीति

मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

देहरादून: मायावती ने एक बार फिर अखिलेश यादव पर निशाना साधा हैं| मायावती ने अखिलेश के जेल में जाकर पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात को लेकर सवाल भी उठाए हैं|

आयाबहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि साथ ही, विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button