नेशनल

अखनूर सेक्टर में संदिग्ध सिलेंडर बरामद, कार्रवाई में जुटी पुलिस

देहरादून: जम्मू के अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध सिलेंडर मिलने पर पुलिस व सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरु कर दी हैं|

गुरुवार सुबह दोमाना विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना काना चक्क के अंतर्गत पंचायत मलपुर के गांव के परगवाल रोड के पास एक संदिग्ध सिलेंडर बरामद हुआ है। इस जगह से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही सेना की यूनिट भी स्थित है। ऐसे में इसकी सूचना मिलते ही सेना के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।

सुरक्षाबलों ने सड़क को बंद कर दिया है। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी| इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर कार्रवाई जारी है। 

Related Articles

Back to top button