उत्तराखण्ड

इस बार बढ़ सकता है केदारनाथ मैं हेली सेवाओं का किराया जल्दी खुलेगी दूसरे चरण की बुकिंग विंडो

केदारनाथ हेलीसेवा के लिए तय किराया बढ़ सकता है। हेली कंपनियों ने एविएशन फ्यूल महंगा होने के कारण शासन के सामने इसका प्रस्ताव रखा है। धाम के लिए दूसरे चरण की टिकट बुकिंग भी जल्द शुरू होने जा रही है। यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा का संचालन उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग करता है।

विभाग दो साल पहले ही इसके लिए नौ ऑपरेटर के साथ तीन साल का करार कर चुका है। जिसमें तीन साल एक ही किराया रखने की शर्त शामिल थी। लेकिन इस साल एविशन फ्यूल बढ़ने से कंपनियों ने सरकार से तय किराया बढ़ाने की मांग की है, जिस पर विभाग विचार कर रहा है।

इधर, विभाग धाम के लिए दूसरे चरण में भी 15 दिन की बुकिंग विंडो खोलने जा रहा है। पहले चरण में छह से 20 मई तक की सभी टिकटें बुक हो चुकी हैं। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर 15-15 दिन के लिए ही बुकिंग खोली जा रही है।तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से ही बुकिंग हो रही है। कहा कि दूसरे चरण की बुकिंग जल्द शुरू होगी। उन्होंने बताया कि हेली सेवाओं का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button