उत्तराखण्ड

देहरादून। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड मे।

देहरादून। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे शनिवार को वह देहरादून पहुंचें और रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी राष्ट्रपति आज दोपहर वायुसेना के विमान से जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पहुंचें। वहां से हेलीकाप्टर में कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचें फिर सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार सुबह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शुक्रवार को श्वान दल और बम निरोधक दस्ते ने यहां चेकिंग की।

देहरादून से नवीन जोशी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button