उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमले, तमाशबीन बनी सरकार : भावना पांडे

भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, आखिर ये जानवर क्यों आदमखोर बन रहे हैं इस पर विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति लापरवाह व उदासीन बनी हुई है।

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखण्ड में वन्य जीवों द्वारा निर्दोष लोगों पर किये जा रहे जानलेवा हमलों को लेकर एक बार चिंता जताई है। वहीं जनता को जंगली जानवरों से सुरक्षा दिलाने में नाकाम रही भाजपा सरकार की लापरवाही के प्रति उन्होंने रोष भी व्यक्त किया है।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखण्ड में स्थानीय निवासियों पर जंगली जानवरों के जानलेवा हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वन्य जीवों के हमलों की वजह से लोग दहशत में हैं। कई लोग इन हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं एवं कईं लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं। ये ख़तरा लगातार प्रदेश की आम जनता पर बना हुआ है किंतु सरकार पीड़ित जनता को राहत पहुंचाने व उनकी सुरक्षा करने की बजाय गहरी नींद में सोई है।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखण्ड की धामी सरकार को प्रदेश की जनता की जरा भी चिंता नहीं है। वन्य जीव आसानी से बस्तियों में व सड़कों पर पहुंच रहे हैं और लोगों को शिकार बना रहे हैं। वहीं चारा-पत्ती लेने जा रही कईं बेकसूर महिलाओं को वन्य जीवों ने हमलाकर जख्मी कर दिया। लोग दहशत भरे माहौल में जीवनयापन करने को विवश हैं, मगर सरकार तमाशबीन बनी हुई है। भाजपा सरकार के पास खूंखार हो चुके वन्यजीवों को रोकने का कोई उपाय नहीं है।

भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा, आखिर ये जानवर क्यों आदमखोर बन रहे हैं इस पर विचार किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार जनता की सुरक्षा के प्रति लापरवाह व उदासीन बनी हुई है। उत्तराखण्ड में आज बाघ, भालू, हाथी व गुलदार जैसे जंगली जानवर आतंक का पर्याय बनते जा रहे हैं किंतु इन जानवरों से लोगों को बचाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, ये वाकई शर्मनाक है।

भावना पांडे ने प्रदेश की भाजपा सकार से मांग करते हुए कहा कि वन्य जीवों के हमलों से हताहत हुए सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवज़ा राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों से प्रभावित क्षेत्रों में ठोस सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जाए। वहीं इस प्रकार की गंभीर घटनाओं के प्रति वन विभाग की जवाबदेही भी तय की जाए। उन्होंने कहा, जंगली जानवरों के खात्मे के लिए आम जनता हाथ में हथियार उठाने को विवश न हो इसलिए निष्क्रिय भाजपा सरकार को शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने होंगे।

Related Articles

Back to top button