उत्तराखण्ड

राजस्व वसूली में लापरवाही पर दोराहा के उपखण्ड अधिकारी ललित मोहन निलंबित

अत्यंत खराब प्रदर्शन पर काशीपुर व बाजपुर अधिकारियों की संस्तुति पर हुई कार्रवाई

दोराहा – विद्युत वितरण उपखण्ड दोराहा के उपखण्ड अधिकारी ललित मोहन को राजस्व वसूली में लापरवाही और बेहद खराब प्रदर्शन के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अधीक्षण अभियंता, काशीपुर और अधिशासी अभियंता, बाजपुर की संस्तुति पर की गई है।

ललित मोहन के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के नियम 4(1) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन के बाद उन्हें विद्युत वितरण मण्डल, उपाकालि, कर्णप्रयाग से सम्बद्ध किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान दोराहा उपखण्ड के कार्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन अब गिरीश चन्द्र पाण्डे, सहायक अभियंता-मापक, बाजपुर / उपखण्ड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखण्ड बाजपुर नगरीय (अतिरिक्त कार्यभार) द्वारा किया जाएगा। इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलेगा।

ललित मोहन को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते के रूप में अर्द्धवेतन के बराबर भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही मंहगाई भत्ता तथा अन्य प्रतिकर भत्ते भी नियमों के तहत तभी देय होंगे, जब वे प्रमाणित करेंगे कि वे किसी अन्य व्यवसाय या रोजगार में संलग्न नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button