अपराध

तेज रफ़्तार कार ने ली चालक की जान

देहरादून: नोएडा में आज शनिवार सुबह एक बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो व्यक्ति भरत और गौरव बीएमडब्ल्यू HR22M0003 से आगरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार की गति तेज होने के कारण दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी|

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक भरत की मौके पर मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरव का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles

Back to top button